गुरुग्राम में नोएडा जैसी वारदात, शख्स ने गार्ड को मारे ताबड़तोड़ थप्पड़: वीडियो वायरल

गुरुग्राम में नोएडा जैसी वारदात, शख्स ने गार्ड को मारे ताबड़तोड़ थप्पड़: वीडियो वायरल

Viral News: हाल ही में नोएडा (Noida) की एक सोसायटी में गार्ड के साथ महिला द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया था। और अब हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) शहर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल गुरुग्राम की निर्वाणा कंट्री सोसाइटी (Nirvana Country Society) में एक आदमी ने गार्ड्स को जमकर थप्पड़ मारे। बताया जा रहा है कि वह आदमी लिफ्ट में फंस गया था। और गार्ड्स उसे निकालने के लिए दौड़े लेकिन बाहर निकलते ही उसने मौजूद दो गार्ड्स पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। इस घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। पीड़ित गार्ड्स ने कार्रवाई की मांग की हैं। मौके पर घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

इस थप्पड़कांड का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है। वहीं वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि दो गार्ड (guard) भागते हुए लिफ्ट के पास पहुंचते हैं। वे लिफ्ट खोलने की कोशिश करते हैं। और जैसे ही लिफ्ट खुलती है तो अंदर से निकलने वाला शख्स गार्ड पर गुस्सा करने लगता हैं और गार्ड पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाना शुरू कर देता है। इधर पीछे खड़ा दूसरा गार्ड घबरा जाता है और दुबक कर पीछे खड़ा हो जाता है। इससे भी जब शख्स का मन नहीं भरता है तो वह तुरंत पीछे घूमता है और पीछे खड़े गार्ड को भी पीटने लगता है। 

जानकारी के अनुसार, पीड़ित दोनों गार्डस में से एक का नाम अशोक है। वारदात के बाद अभद्रता मारपीट की घटना से नाराज गार्ड्स ने नारेबाजी शुरू कर दी और उन्हें थप्पड़ मारने वाले शख्स पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही गार्ड्स ने बताया कि उन्हें मारने वाले शख्स का नाम वरुणनाथ है। गार्ड्स ने आरोप लगाया कि वरुणनाथ ने उन लोगों को अपशब्द भी कहे। पीड़ित गार्ड अशोक कुमार का कहना है कि, "रविवार को मैं ड्यूटी पर था तो इंटरकॉम पर कॉल आई। कॉल रिसीव की तो उधर से कहा गया कि वह इसी सोसायटी में 14वीं मंजिल पर रहते हैं। लिफ्ट से नीचे आ रहे थे तो लिफ्ट खराब हो गई है और गेट नहीं खुल पा रहा, अंदर फंसा हुआ हूं। जल्दी किसी को बुलाकर लाओ"। तो गार्ड अशोक ने लिफ्ट ऑपरेटर को बुलाया और वे लिफ्ट के पास पहुंचे। फिर ऑपरेटर ने लिफ्ट का गेट खोला तो 14वीं मंजिल पर रहने वाले वरुण नाथ बाहर निकले।

आरोप है कि बाहर निकलते ही वरुण नाथ (Varunnath) ने गुस्से में गार्ड अशोक कुमार (Ashok Kumar) को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। वें कह रहे थे कि इतनी देर क्यों लगी। उन्होंने एक के बाद एक 3 थप्पड़ उन्होंने गार्ड को मारे। इसके बाद गार्ड ने कहा कि "मैं तो लिफ्ट ऑपरेटर को बुलाकर लाया, इसमें मेरी क्या गलती"। तभी वरुण नाथ लिफ्ट गेट के सहारे खड़े ऑपरेटर की ओर मुड़े और फिर उसे भी थप्पड़ मारे। जिसके बाद वह चले गए। गार्ड ने अपने सुपरवाइजर व अन्य साथियों को इस बारे में बताया। जिसके बाद सोमवार सुबह सोसायटी के करीब 30 सिक्योरिटी गार्डों ने उनके साथी से मारपीट का विरोध जताया। गार्डों ने रेजिडेंट के खिलाफ नारेबाजी की और शिकायत पुलिस को दी।

महिमा शर्मा